प्रेमिका से मिलने घर पहूंचा प्रेमी, लड़की के घरवालों ने पीट-पीटकर मार डाला, हत्या के बाद सभी फरार

उत्तर प्रदेश – लखीमपुर खीरी: जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है…. नीमगांव थाना क्षेत्र में मिर्जापुर गांव में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी 22 साल के नागेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सुबह 4 बजे वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था, इस दौरान प्रेमिका के घरवालों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. युवक ने किसी तरह अपने मोबाइल से यूपी 112 पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे लड़की के घर से बाहर निकाला. पुलिस युवक को अस्पताल लेकर पहुंचती, इससे पहले ही उसकी मौत हो गई.

मिर्जापुर गांव में मंगलवार तड़के करीब पांच बजे घटना हुई है. अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे 22 वर्षीय युवक नागेश को युवती के परिजनों ने पकड़ लिया. आरोपियों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद नीमगांव थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने छानबीन करते हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वारदात के बाद से युवती के परिजन घर से फरार बताए जा रहे हैं. लड़की का घर लड़के के घर से 50 मीटर की दूरी पर है.

Read More Articles