T-20 वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में भारत ने अमेरिका को 7 विकेट से हराया

T-20 World Cup :टी-20 वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में भारत ने अमेरिका को  7 विकेट से हराकर सुपर-8 में जगह बना ली है.बुधवार को भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. अमेरिका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर जीत हासिल कर लिया.सूर्यकुमार यादव ने 49 बॉल पर नाबाद 50 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने 35 बॉल पर नाबाद 31 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 65 बॉल पर 67 रन की पार्टनरशिप हुई. वहीं ऋषभ पंत 18 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान रोहित शर्मा ने 3 रन बनाए. विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. अमेरिका से सौरभ नेत्रवल्कर ने 2 विकेट और अली खान ने एक विकेट लिए.

Read More Articles