पेरिस ओलिंपिक में मनु भाकर ने इतिहास रच दिया। उन्होंने शनिवार को शूटिंग में भारत को पेरिस में पहला ओलिंपिक मेडल दिलाया। 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता। इस जीत के साथ ही वे शूटिंग में ओलिंपिक मेडल जीतने वाली पहली इंडियन शूटर बन गईं हैं। मनु भाकर के ओलिंपिक सफर का एमपी की राजधानी भोपाल से सीधा नाता है। भोपाल में हुए ट्रायल में ही हरियाणा की मनु भाकर का पिस्टल शूटिंग में पेरिस ओलिंपिक के लिए चयन हुआ था।
बता दें आपको 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में मनु भाकर की पिस्टल में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण वे पदक जीतने से वंचित रह गई थीं. इस बार उन्होंने फाइनल में 221.7 का स्कोर करते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना साधा है. मनु ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर हैं, लेकिन उनसे पूर्व सुमा शिरुर ऐसी पहली महिला एथलीट बनी थीं, जो शूटिंग स्पर्धा के फाइनल में पहुंची थीं