देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के सदर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय महुई में एक शिक्षक पढ़ाने के बजाय कुर्सी पर पैर रखकर आराम से सो रहे थे. इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.
वीडियो में रवि यादव नाम के एक शिक्षक क्लासरूम के अंदर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि बच्चे जमीन पर बैठे हुए पढ़ाई कर रहे हैं. वीडियो में शिक्षक की स्थिति और बच्चों की स्थिति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. यह स्थिति न केवल शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता को सवालों के घेरे में लाती है बल्कि बच्चों की शिक्षा पर भी प्रभाव डालती है.