उत्तर प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने वाला है। लोगों को उमस और चिलचिलाती धूप से लोगों को जल्द ही आराम मिलने वाला है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को आसमान में बादलों के आवाजाही का सिलसिला जारी रहेगा। 31 जुलाई से लगातार दो दिनों तक हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज प्रयागराज,कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, रामपुर, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में 31, 1, 2 को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है