by atul kumar bari:Naxal News: कवर्धा जिले में सक्रिय रहे दो नक्सलियों को सरेंडर करने के बाद शासन की नीतियों का लाभ मिलने लगा है। दोनों नक्सलियों को पुलिस आरक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई, जो अब हिंसा के रास्ते को छोडक़र शांति की राह में पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।
दोनों नक्सली अब रक्षक की नई भूमिका में आ गए हैं, इनमें दिवाकर कोर्राम और मंगलू बेको शामिल हैं। शासन की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति से प्रेरित होकर दिवाकर उर्फ किशन और मंगलू बेको उर्फ तीजू को पुलिस विभाग में 16 अगस्त 2024 से आरक्षक के पद पर नियुक्ति प्रदान किया गया है ।
दोनों ने पत्नी के साथ किया था आत्मसमर्पण
आत्मसमर्पित नक्सली दिवाकर उर्फ किशन उर्फ लिबरू कोर्राम व उसकी पत्नी कुमारी उर्फ लक्ष्मी देवे द्वारा वर्ष 2021 को जिला कबीरधाम में आत्मसमर्पण किया था। दिवाकर समर्पित होने के पूर्व डीवीसी सचिव भोरमदेव एरिया कमेटी जिस पर 8 लाख रुपए का शासन द्वारा इनाम घोषित था।
वहीं मंगलू बेको उर्फ तीजू अपनी पत्नि राजे उर्फ वनोजा के साथ वर्ष 2020 को जिला बीजापुर में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पित नक्सली मंगलू बेको उर्फ तीजू व पत्नी राजे येलम उर्फ वनोजा आत्मसमर्पण होने के पूर्व नक्सली संगठन विस्तार प्लाटून नंबर 3 में पार्टी सदस्य (Naxal News) के रूप में कार्य किए। तीजू व उसकी पत्नी पर 2-2 लाख रुपए का ईनाम था।