जेल में मनाया गया राखी का त्योहार, बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, हुए भावुक

By Atul KUmar Bari:महासमुंद: रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाइयों की कलाई में राखी बांधने बड़ी संख्या में बहने जिला जेल पहुंची। अलग-अलग अपराधों में जेल में निरुद्ध सौ से भी ज्यादा कैदी और बंदियों की कलाई पर बहनों ने चार साल बाद राखी बांधी और अपने भाइयों की सलामती की दुआ मांगी। इस दौरान भाई-बहन भावुक नजर आए।

Read More Articles