बलौदा बाजार हिंसा मामले में MLA की गिरफ्तारी का विरोध, 24 अगस्त को सड़क पर उतरेगी कांग्रेस

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने सड़क पर उतरने का फैसला लिया है. मंगलवार को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई

Chhattisgarh News: 24 अगस्त को पूरे छत्तीसगढ़ में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सड़क पर उतरेगी. कांग्रेस ने बलौदा बाजार हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. मंगलवार को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी पत्रकारों को विपक्षी नेता चरण दास महंत ने दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ हर जिले में प्रदर्शन करने का फैसला किया है.

महंत ने बताया कि विधायक दल की बैठक में मुख्य रूप से इस बात पर चर्चा हुई कि कैसे विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने विफलता को छिपाने के लिए यादव को झूठे आरोपों में फंसाया. उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यादव के खिलाफ कार्रवाई पर चिंता व्यक्त की गयी और फैसला लिया गया कि यादव के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. महंत ने कहा, “हम अन्याय के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे.” उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक और नेता 22 अगस्त को पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने के लिए हर जिले में संवाददाता सम्मेलन करेंगे.

Read More Articles