शिक्षक ने बच्चे को दी तालिबानी सजा, चीखता रहा बच्चा : फिर भी नहीं रुका टीचर का डंडा बस इतनी सी थी मासूम की गलती

by atul kumar bari:आगरा. थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के टोड़ा में शिक्षक की क्रुरता का मामला सामने आया है. जहां शिक्षक ने बच्चे को तालिबानी सजा दी. बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि वो 7 का पहाड़ा नहीं सुना सका. जिस पर टीचर ने उस पर डंडे बरसा दिए. स्कूल में शिक्षक की पिटाई से मासूम चीखता रहा. लेकिन टीचर का डंडा नहीं रुका.

Read More Articles