BY TUSHALI RAWAT: राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा . यहां एक बिल्डिंग गिर गई है, जिसमें कई लोग फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में मोटा नमक, तेल, पाइप बनाने वाली कंपनी और एक दवाई कंपनी का गोदाम था. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग घायल हैं. हादसे के बाद से बचाव कार्य तेजी से चल रहे हैं. कई लोगों को बिल्डिंग के मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि अन्य लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं. राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच चुके हैं और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं. घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी और बचाव कर्मी पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं ताकि और लोग सुरक्षित रूप से बाहर आ सकें. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं. घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
CM योगी ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.