Breaking News : विधायक के आवास पर युवती की लाश मिलनें से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

by atul kumar bari :भदोही:समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के आवास पर 18 साल की युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना विधायक के आवास की तीसरी मंजिल पर स्थित एक कमरे में हुई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.

पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के दौरान प्रक्रिया की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए विडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है और इसके लिए दो डॉक्टरों की एक पैनल भी बनाई गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर ध्यान दे रही है और घटना की गहन जांच की जा रही है.

यह मामला सुबह 8 बजे का बताया जा रहा है. भदोही से सपा विधायक जाहिद बेग के घर पुलिस अधीक्षक और डीआईजी मिर्जापुर पहुंची और मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची हुई है.

Read More Articles