मध्यप्रदेश में प्रसाशन भी सुरक्षित नहीं, पुलिस कर्मी से मोबाइल लूट कर भाग गए बदमाश

 by tushali rawat:मुरैना: में गुंडा बदमाशों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई के बाद भी आपराधिक गतिविधियों में पूरी तरह अंकुश नहीं लग पा रही है। ताजा मामला मुरैना जिले का है जहां बदमाशों ने पुलिस कर्मी का मोबाइल लूटकर भाग खड़े हुए। इससे ऐसा लगता है कि एमपी में पुलिस कर्मी भी सुरक्षित नहीं है।

दरअसल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ बाबू जय अरोरा देर शाम पैदल अपने घर सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में जा रहे थे और मोबाइल उनके हाथ में था, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर एप्पल कंपनी का कीमती मोबाइल लूटकर भाग निकले। जय अरोरा ने शोर मचाया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के तत्काल बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दो युवक बाइक से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पुलिस पहचान करने में लगी हुई है। शहर में जब पुलिस कर्मचारी ही सुरक्षित नहीं है तो जनता क्या स्थिति होगी सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना का वीडियो आज सुबह से सोशल मीडिया पर से वायरल हो रहा है।

Read More Articles