नई दिल्ली: आतिशी सरकार का बड़ा फैसला , दिल्ली में फिर लौटेगा Odd-Even फॉर्मूला

BY LINE SURBHI RAWAT: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन नियम लागू होने जा रहा है. इसको लेकर सरकार की ओर से तैयारियां कर ली गई है. दरअसल दिल्ली की आतिशी सरकार ने वायु प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर एक अहम बैठक की. इस बैठक में न सिर्फ ऑड-ईवन बल्कि पटाखों पर रोक को लेकर भी फैसला लिया गया है. माना जा रहा है जल्द ही दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन वाहनों चलाए जाने का नियम लागू कर दिया जाएगा.

वहीं पिछले साल भी दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने वायु प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए पटाखों पर बैन लगाया था. हालांकि, आज की तारीख में ये बैन लागू नहीं है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही नियम लागू होगा जो कि एक जनवरी 2025 तक लागू रहेगा.

Read More Articles