तिरुपति लड्डू विवाद के बाद बोले राम मंदिर के मुख्य पुजारी, अब पुजारियों की देखरेख में ही तैयार किया जाएगा प्रसाद

राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने देशभर में बेचे जा रहे तेल और घी की शुद्धता पर सवाल उठाते हुए बृहस्पतिवार को इनकी जांच की मांग की और कहा कि देवताओं को चढ़ाया जाने वाला प्रसाद मंदिर के पुजारियों की देखरेख में ही तैयार किया…

तिरुपति मंदिर में लड्डू विवाद का असर उत्तर प्रदेश के प्रमुख मंदिरों में भी देखने को मिल रहा है. अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी ने बाहरी एजेंसियों से प्रसाद लेने पर बैन की मांग की है. मथुरा मंदिर ने भी मिठाई की जगह फल-फूल अपनाने का फैसला किया है. प्रयागराज के तीन बड़े मंदिरों में भी प्रसाद के नियम बदले गए हैं.

तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम में कथित मिलावट सामने आने पर उत्तर प्रदेश के मंदिरों में अलर्ट देखने को मिल रहा है. अयोध्या, प्रयागराज और मथुरा के बड़े मंदिरों की प्रसाद व्यवस्था और नियमों में भी बदलाव किए जा रहे हैं. अयोध्या मंदिर के मुख्य पुजारी ने बाहरी एजेंसियों से प्रसाद लेने पर बैन की मांग की. मथुरा मंदिर ने मिठाई की जगह फल-फूल अपनाने का फैसला किया. प्रयागराज के तीन बड़े मंदिरों में भी प्रसाद के नियम बदल गए.

सत्येंद्र दास बोले

अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बाहरी एजेंसियों द्वारा तैयार प्रसाद पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की. उन्होंने मंदिर के प्रसाद में इस्तेमाल होने वाले घी की शुद्धता पर चिंता जताई और आग्रह किया कि सभी प्रसाद मंदिर के पुजारियों की देखरेख में तैयार किए जाने चाहिए.

बड़े हनुमान मंदिर का प्रबंधन खुद बनाएगा प्रसाद

संगम तट पर स्थित बड़े हनुमान मंदिर के संरक्षक और श्रीमठ बाघंबरी गद्दी के प्रमुख महंत बलबीर गिरि जी महाराज ने कहा, कॉरिडोर का निर्माण पूरा होने के बाद मंदिर मैनेजमेंट खुद श्री बड़े हनुमान मंदिर के लिए ‘लड्डू-पेड़ा’ प्रसाद तैयार करेगा.

लखनऊ में घर का प्रसाद चढ़ा सकेंगे श्रद्धालु

सोमवार को लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर ने भी भक्तों द्वारा बाहर से खरीदे जाने वाले प्रसाद पर प्रतिबंध लगा दिया है. मंदिर का कहना है कि श्रद्धालु अब घर का बना ‘प्रसाद’ या फल चढ़ा सकते हैं. मंदिर प्रबंधन ने कहा कि हम बाहर दिए जाने वाले प्रसाद की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठा रहे हैं. साथ ही गुणवत्ता जांच करने और संभावित रूप से अपना खुद का प्रसाद बनाने की योजना भी बना रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि पिछली सरकार (YSRCP) के दौरान तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने में घटिया सामग्री और जानवरों की चर्बी से तैयार घी का इस्तेमाल किया गया था. हालांकि, वाईएसआरसीपी ने नायडू पर राजनीतिक लाभ के लिए आधारहीन आरोप लगाने का दावा किया. दावों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है.

Read More Articles