कांग्रेस की न्याय यात्रा: पूजा-अर्चना के बाद गिरौदपुरी से निकली न्याय यात्रा बीजेपी सरकार में हो रहे हिंसा, हत्या समेत कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ न्याय यात्रा

By Atul Kumar Bari:

छत्तीसगढ़ में आज से कांग्रेस की न्याय यात्रा शुरू, 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर रायपुर में होगा समापन पीसीसी चीफ दीपक बैज की अगुवाई में यात्रा की शुरुआत

यात्रा में शामिल प्रमुख मुद्दें

गिरौदपुरी के अमर गुफा में जैतखाम के साथ हुई तोड़-फोड़ का विरोध।

बलौदाबाजार मामले में निर्दोषों की गिरफ्तारी का विरोध।

कवर्धा के लोहारीडीह में साहू समाज के तीन बेटों की हत्या का न्याय।

प्रशांत साहू की पुलिस द्वारा प्रताड़ना में हुई मौत की न्यायिक जांच की मांग।

दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस एक बार फिर राहुल गांधी की तर्ज पर यात्रा निकालने वाली है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश में 125 किलोमीटर की पैदल यात्रा करने का ऐलान किया है. यह यात्रा गुरु घासीदास बाबा की जन्मस्थली से शुरू होने वाली है. जहां दीपक बैज 27 सितंबर को गिरौदपुरी में पूजा-अर्चना कर यात्रा पर निकलेंगे इस यात्रा का समापन 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन होगा. कांग्रेस इस यात्रा के जरिए बीजेपी की सरकार को टारगेट करने की कोशिश करेगी. बता दें कि इस यात्रा की शुरुआत बाबा गुरु घासीदास के धाम से प्रार्थना और पूजा-पाठ के साथ की जाएगी। दीपक बैज ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाना है। उन्होंने बताया कि हाल के समय में हुई हत्याओं, लूटपाट, चाकूबाजी और डकैती की घटनाओं ने आम जनता में भय पैदा कर दिया है। इस यात्रा के दौरान कांग्रेस के नेता जन सामान्य और विभिन्न सामाजिक संगठनों से मुलाकात करेंगे।

Read More Articles