रेलवे ट्रैक पर मिला पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई का शव, खुदकुशी की आशंका

By Atul Kumar Bari:जांजगीर-चांपा जिले के नैला रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की रात पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के छोटे भाई शेखर चंदेल का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उन्होंने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

बता दें आपको, शेखर चंदेल, जो कि भाजपा के सक्रिय नेता थे और जिले में स्काउट गाइड के जिला आयुक्त भी थे, सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात नैला रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जांच जारी
पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के पीछे के कारणों को जानने की कोशिश कर रही है। शेखर चंदेल की इस अचानक मौत से जिले में शोक का माहौल है।

Powered by the Tomorrow.io Weather API

Read More Articles