रेणुकूट के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय शिव प्रताप उर्फ बब्लू सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

BY UP/ HEAD RANVIJAY SING

रेणुकूट: नगर के पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय शिव प्रताप उर्फ बब्लू सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई. नगरवासियों और समर्थकों द्वारा कैंडल मार्च निकाला किया गया। हजारों की संख्या में नगरवासी, पत्रकार, नेता, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग इस मार्च में शामिल हुए और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की मार्च के दौरान

 “हत्यारे को फांसी दो” के नारे गूंजते रहे। स्थानीय जनता का यह आक्रोश अभी तक शांत नहीं हुआ है और वे लगातार उनके हत्यारे को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं अपने जन नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी तादाद में लोगों के पहुंचे पहुंचनें का सिलसिला जारी रहा वहीं स्वर्गीय बब्लू सिंह की पत्नी, निशा सिंह  ने संबोधित करते हुए कहा कि उनके पति के हत्यारे को

रेणुकूट TIME 24 NEWS

अभी तक सजा नहीं मिली है, और उन्हें न्याय दिलाने के लिए यह मार्च एक प्रतीक बन गया है। उन्होंने “TIME 24 NEWS” से बात करते हुए सरकार और प्रशासन से अपील की, कि उनके पति के हत्यारे को जल्द से जल्द सजा दी जाए ताकि उनके परिवार को न्याय मिल सके। कैंडल मार्च के द्वारा एक बार फिर रेणुकूट नगर में बब्लू सिंह के प्रति लोगों के गहरे प्रेम और सम्मान को प्रदर्शित किया

मार्च के दौरान नगरवासी शांतिपूर्ण तरीके से हाथों में मोमबत्तियां लिए, उनके प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे थे।रेणुकूट नगर में  हर साल श्रद्धांजलि का एक महत्त्वपूर्ण अवसर बन चुका है, जहां हर वर्ग के लोग एकत्रित होकर न्याय और सच्चाई की आवाज़ बुलंद करते हैं और अपने नेता स्वर्गीय शिव प्रताप उर्फ बब्लू सिंह को याद करतें हैं

Renukoot time 24 news

Read More Articles