खंडवा। देशभर में आज करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है. पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का कठिन व्रत करती हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के खंडवा में करवा चौथ की एक अलग ही तस्वीर सामने आई है. जहां बीमार पति के जिला अस्पताल में भर्ती होने पर पत्नी पूजा के लिए हॉस्पिटल ही पहुंच गई.
बताया जा रहा है कि पति रोहित भोरमाड़े इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टरों ने अभी उसे डिस्चार्ज नहीं किया है. रोहित की पत्नी मनीषा ने अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. क्योंकि पति अस्पताल में भर्ती है. इसीलिए पत्नी पूजन करने अस्पताल पहुंच गई. अस्पताल परिसर में ही पूजन कर पति का आशीर्वाद लिया और भगवान से पति की लंबी उम्र की प्रार्थना की. पत्नी मनीषा का कहना है कि पति जल्दी स्वस्थ होकर घर लौटे इससे बड़ी कोई मन्नत नहीं हो सकती है.