up/uk head ranvijay singh
कौशांबी. वैसे तो करवाचौथ के दिन पत्नियां अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं, उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक महिला ने अपने पति को मौत के नींद सुला दिया. आरोप है कि मामूली विवाद के बाद महिला ने पति को खाने में जहर मिलकर खिला दिया. हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो गई. परिवार वालों ने महिला पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. वहीं आरोपी महिला फरार है.
घटना कड़ाधाम थाना क्षेत्र के लालबहादुर शास्त्री नगर की है. मृतक के भाई अखिलेश ने बताया कि रविवार को उसके भाई और भाभी के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था. भाभी ने उसके भाई को खाने में जहर दे दिया. जब उसकी हालत बिगड़ी तो अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से उसकी भाभी घर छोड़कर फरार है. वहीं पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस जांच में जुटी
मृतक के भाई ने बताया कि मामले में पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है. उधर पुलिस का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है. मामले में कड़ाधाम थाने में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी पत्नी की तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी.
मरने से पहले पति ने दिया बयान
इस बीच मरने से पहले पति शैलेश के दिए बयान का वीडियो भी सामने आया है. बयान में शैलेश ने कहा कि पत्नी सरिता ने खाने में जहर दिया. मामूली कहासुनी के चलते जहर दिया। फ़िलहाल पुलिस केस दर्ज कर पत्नी की तलाश में जुटी है .