हादसा या हत्या ? फॉर्च्यूनर में भीषण आग लगने से युवक की जिंदा जलकर मौत, दोस्तों पर अटकी शक की सुई

ग्रेटर नोएडा. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आय़ा है. जहां एक फॉर्च्यूनर में भीषण आग लगने से युवक की जलकर मौत हो गई. घटना को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि दोस्तों ने उसकी हत्या की है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस 2 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बता दें कि पूरी घटना ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के कोट पुल नगला के पास की है. जहां फॉर्च्यूनर कार में आग लग गई. आग की लपटें देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में मौजूद युवक को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकाल पाए. युवक की जलकर मौत हो गई.

घटना में मृतक युवक की पहचान संजय यादव के रूप में हुई है. युवक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. वह गाजियाबाद के नेहरू नगर का रहने वाला था. संजय की हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Read More Articles