महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को 45 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. प्रदेश के सीएम एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाडी सीट से मैदान में उतरेंगे. मंगलवार (22 अक्टूबर) को शिवसेना ने 45 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की.
बुलढाणा से संजय गायकवाड को टिकट दिया गया है. सिल्लोड से अब्दुल सत्तार को मैदान में उतारा गया है. इसके साथ ही छत्रपति संभाजीनगर पश्चिम से संजय शिरसाट को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, मालेगाव बाह्य से दादाजी भुसे को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है. ओवला माजीवडा से प्रताप सरनाईक चुनाव लड़ेंगे.