Aaj Ka Panchang 19 December 2024:आज का पंचांग – 19 दिसंबर 2024 गुरुवार मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है। हिन्दू पंचांग के अनुसार आज आश्लेषा नक्षत्र है। आज का दिन आपके लिए ग्रहों की स्थिति के लिहाज से कितना शुभ रहने वाला है और इसका कितना नकारात्मक प्रभाव दिनचर्या पर पड़ेगा ये आप पंचांग में ग्रहों और नक्षत्रों की स्थिति देखकर जान सकते हैं. आसानी से अगर आप समझना चाहें तो राहु काल में किसी भी अच्छे कार्य को करने से बचें और अगर अभिजीत मुहूर्त हो तो किसी भी तरह का मंगल कार्य इस दौरान करें.
आज का पंचांग
तिथि- चतुर्थी – 10:05:36 तक
नक्षत्र- आश्लेषा – 26:00:34 तक