बिलाईगढ़ विधायक ने नल जल योजना की खामियों पर उठाए सवाल

मंत्री ने दिया 45726,18 लाख की योजनाओं का ब्योरा

गिधौरी। बिलाईगढ़ का डंका छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बजने लगा है।विधानसभा बिलाईगढ़ के लोकप्रिय विधायक कविता प्राण लहरे ने अपने क्षेत्र में नल जल योजना और सड़कों की खस्ताहालत का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। विधायक ने कहा कि बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में नल जल योजना के तहत बनाई जा रही पानी टंकियों का निर्माण गुणवत्ताविहीन है। इसके अलावा, ठेकेदारों द्वारा सड़कों, गलियों, और चौक-चौराहों की खोदाई के बाद कार्य को अधूरा छोड़ दिया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक के सवाल पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री अरुण साहू ने जवाब देते हुए बताया कि वर्ष 2019 से 25 नवंबर 2024 तक जल जीवन मिशन योजना के तहत कई परियोजनाएं चलाई गई हैं। इनमें रेट्रो फिटिंग योजना, एकल ग्राम नल जल योजना, सोलर आधारित नल जल योजना और समूह जलप्रदाय योजना शामिल हैं। इसके अलावा, हैंडपंप योजना के माध्यम से बसाहट, स्कूल, आंगनबाड़ी, श्मशान घाट और गोठानों में नलकूप खनन और हैंडपंप की स्थापना के कार्य भी किए गए हैं। इन सभी परियोजनाओं के लिए कुल लागत 45726.18 लाख रुपये स्वीकृत की गई है।

मंत्री ने बताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी की जा रही है, और निर्माण में किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, विधायक कविता प्राण लहरे ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधारने और अधूरे प्रोजेक्ट को शीघ्र पूर्ण करने की मांग पर जोर दिया।

बिलाईगढ़ क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं देने की दिशा में यह मुद्दा विधानसभा में चर्चा का केंद्र बना रहा।

बिलाईगढ़ का डंका विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बजने लगा

Read More Articles