CG: छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना, बच्चों ने पैरावट में छोड़ी आग, 7 साल के बच्चे की जिंदा जलकर मौत, परिवार में पसरा मातम

BY SNEHAL SINGH

जशपुर.  जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बच्चों ने प्रतिस्पर्धा-ते माचिस से पैरावट में आग लगा दी। आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि 7 साल के बच्चे की जिंदा जलकर मौत हो गई। बच्चे को बचाने की कोशिश में पिता भी आग की चपेट में गया। यह घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के घाटमुंडा नवाटोली की है। घटना की सूचना ही फायर ब्रिगेड की टीम ने मस्जिद पर आयोजित की थी।

जानकारी के अनुसार, दो नाबालिग बच्चे खलिहान में पैरावट में माचिस लेकर खेल रहे थे। इस दौरान प्रतियोगिता में बच्चों ने माचिस से पैरावट को जला दिया। वहीं आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि एक बच्चे की जलकर मौत हो गई। वहीं दूसरा बच्चा सुरक्षित है. मृत बच्चे का नाम एल्ड्रियन एक्का पिता प्रबोध एक्का प्रथम नवाटोली है। वहीं आग से मृत बच्चे के पिता भी घायल हो गए। घटना की सूचना एफिलिएट पुलिस टीम, सीरिया और आग पर एस्टीशियन की गाड़ी और स्टाफ़ के सदस्य नंदजी पांडे ने दी।

 

Read More Articles