भाजपा ने कांग्रेस पर दागा कार्टून बम

छत्तीसगढ़ में भाजपा के कार्टून बम दागने का सिलसिला जारी है … नया पोस्टर जारी करते हुए भाजपा ने पीएम मोदी को लेकर दिए गए कांग्रेस नेताओं के बयानों पर तंज कसा है … पोस्टर में चरणदास महंत , कवासी लखमा और राहुल गांधी के कार्टून बनाए गए हैं … उनके पीएम मोदी के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का जिक्र किया गया है … सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्टर को पोस्ट करते हुए भाजपा ने लिखा है कि बोगस मोहब्बत की दुकान, बोल रही अभद्रता की जुबान ….

Read More Articles