महानदी नाव हादसा: वित्तमंत्री ओपी चौधरी , पीड़ित परिवार से मिले मृतकों के परिजनों को 4 लाख की सहायता का किया ऐलान

By Tushali Rawat:रायगढ़: ओडिसा में हुए हादसे के मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की सहायता राशि दी जाएगी. इसके निर्देश वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने जिला प्रशासन को दिए है. आज रायगढ़ विधानसभा के ग्राम कोतरलिया में पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य का हाल जानने वित्त मंत्री चौधरी पहुंचे. बता दें कि शुक्रवार को ओडिसा के शारद्धा घाट के समीप पत्थर सैनी के दर्शनार्थ जा रही श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई थी. इसमें 1 की मौत हो गई थी, वहीं 6 लोग लापता थे…….मृत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़े है. घटना को हृदय विदारक बताते हुए दुख की इस बेला में परिवारजनों से धैर्य रखने की अपील भी की. घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए आम जनता से वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा जीवन की सुरक्षा सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो यह सभी की सामूहिक जवाबदारी है. मिलजुल कर जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.

Read More Articles