आबकारी घोटाला मामला : ईडी की बड़ी कार्रवाई, अनिल टुटेजा और यश टुटेजा हिरासत में

BY TUSHALI RAWAT:रायपुर: छत्तीसगढ़ के आबकारी घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय  की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है…… अनिल टुटेजा और यश टुटेजा को हिरासत में लिया गया है……आबकारी घोटाला मामले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा और यश टुटेजा अपना बयान दर्ज करवाने एसीबी/ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे थे…… इसी दौरान ईडी की टीम अनिल टुटेजा और यश टुटेजा को एसीबी/ईओडब्ल्यू ऑफिस से अपनी कार में साथ लेकर रवाना हो गई है.

Powered by the Tomorrow.io Weather API

Read More Articles