पीसीसी चीफ जीतू पटवारी पहुंचे नर्मदापुरम: आमसभा को किया संबोधित, बीजेपी पर लगाए तीखे आरोप

BY TUSHALI RAWAT: नर्मदापुरम: सोमवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी होशंगाबाद नर्मदापुरम पहुंचे…. जहां उन्होंने इटारसी के आरएमएस तिराहे पर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आमसभा को संबोधित किया। आमसभा को संबोधित करने के पीसीसी चीफ ने इटारसी के बाजार में पैदल रोड शो भी किया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने बीजेपी पर तीखे आरोप लगाए…..मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति एक अच्छी लहर है। बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को जो सपने दिखाए, जो भावनाएं रखी, वह सर्व विदित है। 2014 में जो बोले पीएम नरेंद्र मोदी वह झूठ बोले। 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने कहा वह झूठ कहा। आमजन मंहगाई की मार से परेशान है। मंहगाई के कारण भारत विश्व मे सबसे महंगे देशों में आ गया है। सबसे बेरोजगारी देश में भारत आ गया है। इसके साथ ही जीतू पटवारी ने अन्य मुद्दों पर बीजेपी तीखे आरोप लगाए।

Read More Articles