IPL 2024 : कोलकाता के गेंदबाजों के सामने हैदराबाद के बल्लेबाजों ने टेके घुटने,KKR को दिया 114 रन का लक्ष्य

IPL 2024 Final : कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मेगा फाइनल खेला जा रहा है. कप्तान पैट कमिंस ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ, कोलकाता के गेंदबाजों ने मैदान पर ऐसा कहर बरपाया की पूरे सीजन बल्ले से मैदान पर तूफ़ान लाने वाली हैदराबाद की बैटिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ा दी. इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि हैदराबाद की पूरी टीम 18.3 ओवर में पवेलियन लौट गई. अब कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL 2024 का ख़िताब जितने के लिए 114 रन बनाने होंगे.

बता दें कि इस मैच में कोलकाता के लिए आंद्रे रसल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, इसके अलावा मिशेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 और वैभव अरोड़ा, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए.

Read More Articles