लखनऊ– उत्तर भारत में इस वक्त हीट वेव ने लोगों को परेशान कर दिया है.हीट वेव और बढ़ती गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
उत्तर प्रदेश ने भी गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़े है.कानपुर में पारा 47.6 डिग्री, सेंट्रल यूपी में 9 मौतें हुई.48.1 डिग्री के साथ झांसी प्रदेश का सबसे गर्म जिला है.
बुंदेलखंड में रोडवेज बस चालक समेत 6 की जान गई.आगरा में 47.8, इटावा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा है. अलीगढ़ में 44.8, प्रयागराज 44.6, हरदोई 44.5 डिग्री. बरेली, मेरठ, वाराणसी का भी तापमान 43 डिग्री पार है.
गाजियाबाद, नोएडा, मथुरा, हाथरस में रेड अलर्ट जारी है.औरैया, झांसी, जालौन में लू चलने का रेड अलर्ट जारी है.
वहीं दिल्ली-एनसीआर इस समय भीषण लू की चपेट में है. सोमवार को दिल्ली में तापमान 48 के पार चला जाएगा. फरीदाबाद में अधिकतम तापमान 47 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 30 मई तक लू से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि 30 मई के बाद लू की तीव्रता धीरे-धीरे कम होगी.