BIHAR CRIME:खगड़िया जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. परबत्ता थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला खिराडीह पंचायत के श्रीरामपुर ठुट्टी गांव का है बताया जा रहा है. जहां पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया. विवाद इस कदर बढ़ा कि युवक ने अपनी पत्नी की हत्या गोली मारकर कर दी.
हत्या के बाद खुद ही पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया
जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय गुलशन कुमार ने अपनी 19 वर्षीया पत्नी चंदा कुमारी के सीने में गोली मार दी. हालांकि बाद में पति ने ही अपनी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन वह पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराकर मौके से फरार हो गया. इधर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि महिला के सीने में गोली लगी है जिसके कारण अधिक खून बहा है और इस वजह से महिला की मौत हो गई.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गयी