उत्तर-प्रदेश Crime News. उत्तर-प्रदेश के कानपुर में अवैध संबंध के विरोध पर पत्नी दीपा ने प्रेमी उमाकांत संग मिलकर पति विनीत की डंडे से बेरहमी से पीटकर-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद कोई हत्या की बात न जान सके इसके चलते मृत पति को खुद ही सीएचसी लेकर पहुंच गई। यहां चोटों के निशान देखकर स्वजन को शक हुआ।वहीं पोस्टमार्टम में 13 चोट के निशान मिले, जिससे हत्या की बात सामने आई। रात के समय प्रेमी को घर में पाकर पति ने नाराजगी जताई थी। जिसके बाद पत्नि और उसका प्रेमी जल्लाद बन गए। फिलहाल जीवन संगिनी दीपा अरेस्ट है। 42 वर्षीय विनीत कुमार मिश्र पत्नी दीपा उर्फ नेहा के साथ मैथा बाजार में रहता था।देर रात को दीपा ने अपने प्रेमी मनोह निवासी उमाकांत शुक्ला के साथ मिलकर डंडे से विनीत को जमकर मारा और हत्या कर दी। इसके बाद कोई उस पर शक न करे इसके चलते खुद ही पति को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवली पहुंच गई।जहा पीएम के बाद राज खुल गया।