पत्नी का पड़ोसी के साथ अवैध संबंध, गुस्साए पति ने चाकू से गोद कर उतारा मौत के घाट

अतुल कुमार बारी /संबाददाता

गौरेला पेंड्रा मरवाही। पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के गिरारी गाँव के कदम टोला में बीती रात पति ने अपनी पत्नी का अवैध संबंध होने के कारण चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी पति जमील खान को पेण्ड्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

जानकारी के  मृतिका जुबैदा का पास ही में रहने वाले अशोक श्रीवास के साथ शादी होने के बाद भी अवैध संबंध था. पति और पत्नी के बीच इस रिश्ते को लेकर झगड़ा भी होता था. आरोपी पति ने अपनी पत्नी को अशोक श्रीवास से दूर रहने को भी कहा था, लेकिन कुछ दिन पूर्व ही मृतिका अपने पति को छोड़कर अशोक श्रीवास के साथ रहने चली गई थी.

Read More Articles