चली गई पूजा खेडकर की अफसरी

आखिरकार आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर अब एक्स आईएएस ऑफिसर पूजा खेडकर बन ही गईं. पूजा खेडकर पर लगे धांधली और जालसाज़ी के इल्ज़ामों के मद्देनजर जिस बात का डर  था, वही हुआ. यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन यानी यूपीएससी ने ट्रेनी आईएएस के तौर पर उनकी उम्मीदवारी को खारिज कर दिया. यूपीएससी ने ना सिर्फ उनकी उम्मीदवार खारिज की, बल्कि आगे भी उसके किसी इम्तेहान या चयन में शामिल होने पर रोक लगा दी. आइए आपको बताते हैं धोखेबाज पूजा की पूरी कहानी.

पूजा ने बदल डाला था माता-पिता का नाम

यूपीएसपी ने कहा है कि पूजा खेडकर का मामला अकेला ऐसा केस है, जिसमें यूपीएससी उनके दावेदारी की पहचान नहीं कर सका, क्योंकि पूजा ने सिर्फ अपना ही नहीं, बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी बदल लिया था. यूपीएससी ने कहा है कि उसके पास उपलब्ध दस्तावेज़ों की शुरुआती  जांच से ये साफ हो चुका है कि पूजा खेडकर ने सिविल सर्विसेज़ एग्जामिनेशन यानी सीएसई-2022 के नियमों का उल्लंघन किया

Read More Articles