नदी में लकड़ी पकड़ने के दौरान हुआ हादसा, पानी की तेज धार में बहा युवक तलाश में जुटी गोताखोरों की टीम

अतुल कुमार बारी, रायसेन: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भारी बारिश से नदी,नाले और रपटे उफान पर चल रहे हैं। वहीं इस बीच जिले की बम्होरी थाना क्षेत्र से बाढ़ के पानी में बहने की दूसरी घटना सामने आई है। बता दे बीते दिनों थाना बम्होरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सियालबाड़ा नयाखेड़ा के एक व्यक्ति की बाढ़ के पानी में बह जाने से जान चली गई थी।

Read More Articles