रक्षाबंधन 2024 : आज, राखी बांधने का शुभ मुहूर्त, भद्रा का समय भी यहां जान लें

राखी बांधने का सबसे अच्छा मुहूर्त

दोपहर 01 बजकर 46 से शाम 4 बजकर 19 तक का समय राखी बांधने के लिए सबसे शुभ मुहूर्त है. इस साल भाई को रक्षासूत्र सुबह के समय नहीं बांधें, क्योंकि सुबह से भद्रा पड़ रही है.

भाई को कैसी राखी बांधे?

राखी या रक्षासूत्र तीन धागों वाला होना चाहिए. साथ ही राखी के धागे में लाल-पीला रंग जरूर होना चाहिए. कुछ न होने पर आप भाई को श्रद्धापूर्वक कलावा भी बांध सकते हैं. लेकिन टूटी-फूटी या काले रंग की राखी न बांधे.

 

भद्रा में क्यों नहीं बांधते रखी ?

भद्रायां च न कर्तव्यो रक्षाबन्धः शुचिव्रतैः। बद्धा रक्षा तु भद्रायां विपरीतफलप्रदा ॥51

अर्थ है- उत्तम व्रत करने वालों को चाहिए कि भद्रा में रक्षाबन्धन न करें. क्योंकि भद्रा में बांधी गई रक्षा विपरीत फल देने वाली होती है.

 

राखी बांधने के लिए सुबह में नहीं कोई मुहूर्त

आज सावन पूर्णिमा सुबह 03 :4 मिनट से लग चुकी है, जिसका समापन रात 11:55 मिनट पर होगा. पूरे दिन पूर्णिमा तिथि रहने पर भी सुबह राखी नहीं बांधी जा सकेगी, क्योंकि इस दिन सूर्योदय से पूर्व ही भद्रा (Bhadra) का साया रहेगा, जिसकी समाप्ति दोपहर 1 बजकर 29 मिनट पर होगी.

Read More Articles