Train accident at Kachchpura station in Jabalpur एमपी में एक और रेल हादसा हुआ है। प्रदेश के जबलपुर के पास यह हादसा हुआ। यहां के कच्छपुरा स्टेशन पर ट्रेक पर रखे सरिया और लोहे के टुकड़ों से ट्रेन टकरा गई। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बदमाशों ने ट्रेन को गिराने की साजिश रची थी हालांकि हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
कच्छपुरा स्टेशन पर नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर को गिराने की साजिश की गई। बदमाशो ने पटरियों पर सरिया और लोहे के टुकड़े रख दिए जिनसे ट्रेन का इंजन टकरा गया। संयोगवश कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। यह घटना 18 अगस्त को रात करीब 10 बजे घटी। रेलवे पुलिस और अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।