BY ATUL KUMAR BARI:Bharat Bandh 2024: उच्चतम न्यायालय की ओर से एससी एसटी वर्गों के आरक्षण संबंधी निर्णय को लेकर 21 अगस्त को सांकेतिक भारत बंद के आह्वान के मध्यनजर लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में कोटा के जिला कलेक्टर डॉ रविंद्र गोस्वामी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों, उपखंड अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को वीसी के जरिए निर्देश दिए कि सांकेतिक बंद से पूर्व संबंधित पक्षों से वार्ता कर रैली इत्यादि का एक निश्चित समय और रूट तय कर उसकी एकरूपता से पालना सुनिश्चित कराई जाए।
इस दौरान पर्याप्त पुलिस व्यवस्था रहे और स्थितियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। संवेदनशील स्थानों पर जाब्ता तैनात किया जाए। सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह ना फैले इस पर निगरानी रखते हुए सही सूचनाओं का त्वरित संप्रेषण सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि सांकेतिक बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं सुचारू रहें और आमजन को रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़े, यह सुनिश्चित करें। जिन क्षेत्रों में हाट-बाजार इत्यादि लगना प्रस्तावित हो तो उन्हें उक्त अवधि के लिए स्थगित रखा जाए। रैली जुलूस के दौरान उन मार्गों पर वाहनों की पार्किंग नहीं रहे, पुलिस यह सुनिश्चित करे। विद्यालयों, कोचिंग इत्यादि की छुट्टी के समय को भी ध्यान में रखते हुए आवश्यक प्रबंध किए जाएं। रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़े,