नाले में डूबने से युवक की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

बालाघाट. भरवेली थाना क्षेत्र में गांगुलपारा झरना के समीप पंडार नाला में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा नहाने के दौरान हुआ। सूचना मिलने पर एसडीइआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। करीब 2.30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। भरवेली थाना पुलिस ने शव को बरामद किया। मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार रोहित पिता लक्ष्मीचंद ठकरेले (18)गुरूवार की सुबह करीब 11.12 बजे अपने दोस्तों के साथ पंडार नाला में नहाने गया था। जहां नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया। जिसकी सूचना रोहित के साथियों ने परिजनों को दी। थाना में भी घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस, होमगार्ड व एसडीइआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। होमगार्ड व एसडीइआरएफ की टीम ने नाले में रेस्क्यू कर करीब 2.30 घंटे की मशक्कत के बाद रोहित ठकरेले निवासी पायली का शव पानी से बाहर निकाला। युवक के शव को भरवेली पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने मृतक रोहित के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही है।
इस कार्रवाई के दौरान होमगार्ड व एसडीइआरएफ की टीम में टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक महेश कुमार उइके, फागूलाल नेवारे, परसराम कोकोटे, विशाल रजक, लक्ष्मी ठाकरे, घनश्याम सोनेकर, विशेष कुतराहे, वाहन चालक चितेश्वर राहंगडाले मौजूद रहे।

Read More Articles