MP News : इंदिरा सागर का बैक वॉटर बढ़ा, बिगड़े हालात जान पर खेलकर शिक्षा ले रहे नौनिहाल

MP News : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के अंतर्गत आने वाले बांगरदा में इंदिरा सागर बांध की डूब में नहीं आने के बाद भी ग्राम आमोदा डूब प्रभावित हो रहा है। यहां इंदिरा सागर बांध का जलस्तर बढ़ने पर ग्राम बैक वॉटर से घिर जाता है, जिसके चलते इंदिरा सागर बांध के बैक वॉटर के पानी में ग्राम आमोदावासी जान जोखिम में डालकर निकल रहे है।

स्कूल के विद्यार्थियों, बीमारों समेत प्रसूताओं की परेशानी बारिश के दिनों में बढ़ जाती है। हलात ये भी हैं कि बारिश के दिनों में किसी बीमार या गर्भवती महिलाओं को खटिया की नाव बनाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है। बुधवार को जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण अपने बच्चों की जान जोखिम में डालकर उन्हें ट्यूब की नाव पर बैठाकर स्कूल छोड़ने पहुंचे है। अब इस घटनाक्रम की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं।

Read More Articles