Shahid Jawan Nakhat Singh Bhati: अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन अलर्ट के दौरान शहीद हुए हवलदार नखत सिंह भाटी की पार्थिव देह को लेकर गाड़ी बाड़मेर के जालीपा मिलिट्री स्टेशन से उनके पैतृक गांव हरसाणी के लिए रवाना हो चुकी है। रास्ते भर जगह-जगह पर स्थानीय लोग भारत माता के जयकारों के साथ गाड़ी पर फूल बरसा रहे हैं। यह गाड़ी हरसाणी फांटा, भादेरश, चूली, बालेबा और भादरेश होते हुए हरसाणी पहुंचेगी, जिसमें लगभग दो घंटे का समय लगेगा।
हेलिकॉप्टर से उतरलाई एयरबेस लाया गया पार्थिव शरीर
तड़के करीब साढ़े तीन बजे शहीद भाटी की पार्थिव देह को हेलिकॉप्टर के माध्यम से उतरलाई एयरबेस लाया गया, जहां से आर्मी की एक टीम इसे जालीपा मिलिट्री स्टेशन लेकर गई।
गांव में शोक, बाजार रहे बंद
27 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सेना के तीन जवान शहीद हो गए थे, जिनमें से एक बाड़मेर के हरसाणी गांव के रहने वाले हवलदार नखत सिंह भाटी भी शामिल थे। शहादत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया और बाजार बंद हो गए।