भू-माफियाओं का कहर, गरीब ब्राह्मण परिवार का किया जीना-दूभर

BY ATUL KUMAR BARI: भू-माफिया एक गरीब ब्राह्मण परिवार का जीना-दूभर कर रखा है…पूरा मामला परसा थाना क्षेत्र के बेलदारीचक गांव का है….ब्राम्हण परिवार अपने पूरे परिवार का पेट काटकर कुछ जमीन पूर्वजों का जो है उसपर खेती बाड़ी कर के अपना जीवन यापन करते थे लेकिन वह भी अब मुश्किल हो गया है…ये गरीब बेचारे जाये तो जाये कहा…..या गरीब ब्राह्मण जब अपने खेत पर गये तो उनसे मारपीट की गई…जान से मारने की धमकी दी गई…और नीतीस बाबू के शासन में ऐसा नहीं होना चाहिए था …..आपको बताते चले की स्व.गणेश दुब,स्व.महेश दुबे..देवेश दुबे,शिवेश दुबे चार भाई थे जिनमें से दो का स्वर्गवास हो गया और आज जैसे तैसे जजमनका करके अपना पेट ये सब परिवार पाल रहें है….लेकिन भू-माफिया के कारण पूरे परिवार का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है.. भू-माफिया का नाम आपको बताते चले सुजीत कुमार जो कि गौरीचक का रहने वाला है बेलदारीचक में अपने मौसा के यहां रहता है दूसरा सूरज कुमार और उनके 8-10 गुर्गे साथ में थे जो की गरीब परिवार के साथ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी भी दिया ……अभी हाल ही में भू-माफियओं ने पुनपुन पकरी के पासवान जी का मर्डर भी हुआ है…वो मामला भी ऐसा ही था समय रहते अगर प्रशासन कुछ कदम इन दबंगों के खिलाफ ले लेता है  तो शायद ये ब्राह्मण परिवार आराम से अपना जीवन गुजार सके….

Read More Articles