उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भेड़िए का आतंक, एक ही रात में 5 लोगों को बनाया शिकार; सभी अस्पताल में भर्ती

BY ATUL KUMAR BARI:उत्तर प्रदेश के बहराइच के बाद मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में भी भेड़िए का आतंक छाया हुआ है। खंडवा जिले के एक गांव में गुरुवार देर रात भेड़िए ने सोते हुए लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से ग्रामीण सकते में आ गए। भेड़िए के हमले में 5 लोग घायल हो गए। इन्हें खंडवा मेडिकल कॉलेज के अस्पताल ले जाया गया है। भेड़िए के हमले से घबराए ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब ढाई बजे भेड़िया हमला किया। भेड़िए के लगातार हमलों ने 5 लोगों को बुरी तरह घायल कर दिया। सुबह जब वन विभाग की टीम को भेड़िए के हमले की सूचना मिली तो वह पहुंची। एक टीम घायलों से मिलने खंडवा अस्पताल भी पहुंची है। डीएफओ राकेश डामोर का कहना है कि फिलहाल भेड़िए की लोकेशन ट्रैस नहीं हो रही है।

 

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को खंडवा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें जानकारी मिली थी कि किसी वन्य प्रााणी ने आक्रमण करके 5 ग्रामीणों को घायल कर दिया है। अधिकारी ने बताया कि हमारी टीम घायलों की निगरानी कर रही है। अधिकारी का कहना है कि घायलों को रैबीज के इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। साथ ही अन्य जरूरी दवाएं भी दी जा रही हैं। इसी बीच भेड़िए की तलाश भी की जा रही है।

Powered by the Tomorrow.io Weather API

Read More Articles