Bihar News: महिला मुखिया ने वार्ड सचिव से कर ली तीसरी शादी पंचायत का काम करते-करते प्यार चढ़ा परवान

मधेपुरा: मधेपुरा जिला में एक मुखिया का वार्ड सचिव के साथ भाग कर शादी करने का मामला सामने आय़ा है. बताया जा रहा है कि जिले के बिहारीगंज प्रखंड की शेखपुरा पंचायत की मुखिया सुनिता देवी ने उदाकिशुनगंज शिवमंदिर में 30 अगस्त को वार्ड सचिव नवीन मेहता से शादी कर ली. बताया जा रहा है कि शेखपुरा मुखिया सुनीता देवी की पहले संजय साह से कोर्ट मैरिज शादी हुई थी. जिसके बाद इनके दो पुत्र हुए. सुनीता देवी ने संजय साह के साथ रहकर मुखिया का चुनाव जीता और फिर भागकर नवीन मेहता से शादी कर ली. दोनों के बीच दो साल से अफेयर चल रहा था.

इस सुनिता देवी की शादी से नाराज मुखिया के पति संजय साह ने कहा कि उसे मैंने मुखिया बनाया और वो मुझे ही छोड़कर चली गई. मेरे दो बेटे हैं उसके जाने के बाद उन्हें कौन देखेगा. अब सुनीता के साथ मैं भी नहीं रह सकता. मिली जानकारी के अनुसार मुखिया सुनीता देवी और नवीन मेहता के बीच बीते पांच महीने से ताल मेल ज्यादा बढ़ गया था, लेकिन दोनों के बीच दो सालों से अफेयर चल रहा था. साथ हीं पिछले 11 सालों में सुनीता देवी की ये तीसरी शादी है. जिसके बाद मुखिया की ये तीसरी शादी अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

Read More Articles