मध्य प्रदेश के सागर जिले से बड़ी और रोचक खबर है, जहां जिले की राहतगढ़ पुलिस को चोरी की तलाश है और साथ ही उसे चोरी गए मक्के के भुट्टे भी चाहिए. क्योंकि मामला छोटा मोटा नहीं बल्कि सीधा-सीधा 10 एकड़ की फसल का है. ऐसे में पुलिस चोरों की तलाश में गांव-गांव में घूम रही है.
क्योंकि 10 एकड़ में लगे भुट्टे आसानी से चोरी नहीं किए जा सकते हैं, यह किसी एक आदमी के बस का काम भी नहीं लगता है. ऐसे में पुलिस अब गांव-गांव में घूम रही है ताकि चोरों को पकड़ा जा सके. दरअसल, राहतगढ़ पुलिस थाने में एक किसान ने अपने खेत में लगे भुट्टे चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है, इस शिकायत के बाद पुलिस वालों ने खेत का मुआयना किया तो इस चोरी की घटना ने पुलिस को भी सन्न कर दिया. ठकरई गांव के रहने वाले किसान नितिन सिह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके खेत से भुट्टे चोरी हुए हैं,
जिन्हें पुलिस खोज कर दे. जिसके बाद से पुलिस सर्चिंग में लगी हुई है. नितिन ने बताया कि उसने 13 एकड़ के खेत में मक्के की फसल लगाई थी. फसल लहलहा रही थी और किसान बेहद खुश था, भुट्टे भी लग चुके थे. लेकिन बीते 5 सितंबर की शाम नितिन को किसी ने खबर दी कि उसके खेत से मक्के के भुट्टे चोरी हो रहे हैं. नितिन खेत पहुंचे तो खेत देखकर उन्हें लगा कि उनके साथ मजाक हुआ है क्योंकि फसल के बाहरी हिस्से में बड़े-बड़े भुट्टे लटक रहे थे, फिर भी खबर की पुष्टि के लिए नितिन मक्के के खेत मे अंदर गए तो देखकर उनके होश उड़ गए, क्योंकि अंदर सब कुछ साफ था और 80 फीसदी फसल खत्म हो चुकी थी मतलब एक भी भुट्टा इसमें नहीं थे.