MP Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को सागर जिले के बीना से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि ट्रांसफर करेंगे. आज लाडली बहनों के खाते में खुशियों की 16वीं किस्त आएगी. 16वीं किस्त में रूप में हर लाडली बहना हितग्राही के खाते में 1250 रु आएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज बीना से लाडली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रूपये ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में भी 332.43 करोड़ रुपए आयेंगे. कृषि उपज मंडी बीना में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव अनेक विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी करेंगे.
एक दिन पहले आएगी राशि
मध्य प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से यह योजना शुरू की गई थी. योजना के तहत हितग्राही महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए दिए जाते हैं. हालांकि, यह किस्त हर महीने की 10 तारीख को ट्रांसफर किए जाती है, लेकिन इस बार एक दिन पहले यानी 9 नवंबर को महिलाओं के खाते में रुपये आ जाएंगे.