महिला को इंस्टाग्राम पर हुआ जेठ से प्यार, अवैध संबंधों के चलते ममेरे भाई ने मृतक की पत्नी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश, दोनों गिरफ्तार

BY ATUL KUMAR BARI: Madhya Pradesh News: ग्वालियर पुलिस ने सोमवार को एक ब्लाइंट मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा किया. पुलिस युवक के हत्या के लिए उसकी ही पत्नी और ममेरे भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी का उसके ममेरे जेठ के साथ अफेयर शुरू हो गया था. इसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस केस में कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं.

दरअसल, उटिला थाना क्षेत्र के भोगीपुरा गांव के पास 5 सितंबर को कुए में एक अज्ञात लाश मिली थी. मृतक की शिनाख्त महावीर कौरव के रूप में हुईं थी. महावीर की पत्नी ज्योति ने भिंड जिले के आलमपुर थाने में महावीर की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. उटीला पुलिस ने मामले की जांच की तो महावीर आखिरी बार उसके ममेरे भाई सुरेंद्र कौरव के साथ देखा गया था. पुलिस ने सुरेंद्र के मोबाइल की सीडीआर निकाली तो महावीर की पत्नी ज्योति से लम्बी बातचीत की डिटेल मिली. जब पुलिस ने मृतक की ज्योति का मोबाइल चेक किया तो वह फॉर्मेट पाया गया, जिससे मामले की जांच के दौरान पुलिस का ज्योति पर शक पक्का हो गया.

हत्या के बाद अयोध्या चला गया था आरोपी
पुलिस ने ज्योति को हिरासत में ले लिया उसके बाद. सुरेंद्र कौरव की तलाश में भिंड जिले के दबोच थाना के मुरावली गांव पहुंची. पुलिस को उसके अयोध्या जाने की जानकारी मिली. पुलिस टीम आरोपी की तलाश में उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंची. यहां श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ स्थल व आसपास के घाट और थाना कोतवाली अयोध्या क्षेत्र में आरोपी की तलाश की गई. आरोपी के अयोध्या में नहीं मिलने पर पुलिस टीम अयोध्या से वापस आई. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि सुरेन्द्र कौरव को रनगवा तिराहा पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पास कही जाने की फिराक में खड़ा हुआ है.

इस तरह पुलिस के हाथ आया सुरेंद्र

पुलिस टीम तत्काल मुखबिर के बताए अनुसार रनगवां तिराहा पहुंचकर सुरेन्द्र कौरव को दबोच लिया. पुलिस ने जब सुरेंद्र से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करने बात कबूल कर ली. सुरेंद्र ने बताया कि उसने ज्योति के साथ मिलकर महावीर की हत्या की थी और लाश को कुएं में फेंक दिया था. सबूत मिटाने के लिए पहने हुए कपड़े व मृतक का मोबाइल रतनगढ माता मंदिर रोड पर कहीं झाड़ियों में फैक दिए थे. सुरेंद्र की जेब से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. पकड़े गये आरोपी से की गई पूछताछ के बाद हत्या की कड़िया खुलना शुरू हो गईं.

पत्नी को भी हत्या की जानकारी
पुलिस ने जब पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी पत्नी का कैंसर से देहांत हो गया था. उसकी नजदीकी ज्योति से बढ़ने लगी. करीब डेढ़ साल से उसके संबंध मृतक की पत्नी से थे. कुछ दिन पहले ही महावीर को प्रेम प्रसंग पर शक हो रहा था. घटना के दिन ज्योति का कॉल सुरेंद्र के मोबाइल पर आया था, जिसे महावीर ने देख लिया था. इसके बाद सुरेंद्र और महावीर के बीच विवाद हो गया. इसके बाद सुरेंद्र ने पत्थर से कुचलकर महावीर की हत्या कर दी. इसकी जानकारी ज्योति को भी थी.

 

ऐसा रहा पूरा घटनाक्रम 

जो कहानी सामने आई उसके मुताबिक 03 सितम्बर मंगलवार को मृतक की पत्नी ज्योति ने मामा के लड़के जेठ सुरेंद्र कौरव से कहा कि मेरे पति को जेल में मिलने के बहाने ले आओ। मृतक महावीर शरण कौरव को मामा का लड़का आरोपी सुरेंद्र कौरव ग्वालियर जेल में बंद हत्या के प्रयास के आरोपी से मिलने के लिये कहकर लाया था। मृतक की पत्नी गुड़ा गुडी के नाके में किराए से रहती थी लेकिन पति को घर में नहीं रुकने दिया इसलिए 03 सितम्बर की रात दोनों रेलवे स्टेशन के बाहर रुके थे उसके बाद 04 सितम्बर को केंद्रीय जेल में रिश्तेदार से मिलाई की। उसके बाद मृतक व आरोपी दोनों ग्वालियर से आलमपुर की ओर गये तभी मृतक बाइक चला रहा था और आरोपी पीछे बैठा था। उटीला के पास ज्योति का दो बार फ़ोन आरोपी के पास आया और बोली कि मेरे पति को मार दो। तभी भोगीपुरा के आगे सुनसान जगह पर छाया देखकर गाँजा पिलाने के बहाने कुएँ के पास चबूतरे में बैठा लिया। तभी मृतक ने पूँछा कि मेरी पत्नी का फ़ोन बार-बार तुम्हें क्यों आ रहा है तो दोनों की लड़ाई हुई और आरोपी ने पत्थर उठाकर हत्या के इरादे से सर पर मारा जिससे महावीर की मृत्यु हो गई और फिर लाश को छिपाने के लिए कुए में फ़ेक दिया। उसके बाद आरोपी ने ज्योति को फ़ोन लगाया तो उसने कहा कि नये कपड़े ले लो और मृतक का मोबाइल व खून लगे कपड़े कहीं छिपा दो। ज्योति ने कपड़े लेने के लिए फ़ोन पे भी किया और आरोपी को बोला कि मोटरसाइकिल गाँव के पास नहर के बम्मा में रख दो और 1000 रुपये भेजे हैं तुम अयोध्या चले जाओ ताकि कोई शक न करे। मृतक की पत्नी ज्योति को घटना की जानकारी होने के बाद पाँच घंटे बाद थाने में ससुर के साथ थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज करवाई।

 

Read More Articles