BY ATUL KUMAR BARI :रायपुर: राजधानी पुलिस ने ठगी के एक मामले में फरार आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले एक साल से फरार था और पुलिस उसे पकड़ने के प्रयास कर रही थी. आरोपी जयदेव दुआ ने फाफाडीह स्थित टी.व्ही.एस शोरूम के सामने एक निर्माण कार्य के लिए प्रार्थी से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी. यह मामला देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है.
प्रार्थी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने विशाल बिल्डर द्वारा एल्यूमिनियम कम्पोजिट पैनल और अन्य सामग्री का कार्य करने के लिए जयदेव दुआ को वर्क ऑर्डर दिया था. इसके बदले प्रार्थी ने 7 मार्च 2019 को 5 लाख रुपये एडवांस में दिए थे. हालांकि जयदेव ने निम्न गुणवत्ता का माल भेजा, जिसे वापस लेने की कई बार मिन्नतों के बाद भी नहीं लिया गया. इसके बाद जयदेव ने 22 लाख रुपये का इनवॉइस भेजा, जिस पर प्रार्थी ने 10 लाख रुपये और दे दिया. फिर भी न तो माल पहुंचा और न ही कोई कार्य हुआ. जयदेव दुआ के बार-बार टालमटोल करने पर प्रार्थी को दूसरे ठेकेदार से कार्य पूरा करवाया. इस धोखाधड़ी के चलते पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया था.मामले में लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने जयदेव को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लाया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई.