Sandeep murder case: सर्व आदिवासी समाज ने शुरु की हड़ताल, इधर समर्थकों के साथ विधायक भी पहुंचे थाने, एएसपी से पूछा सवाल

Sandeep murder case: संदीप लकड़ा हत्याकांड में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने गुरुवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन (Sandeep murder case) शुरू कर दिया है। वहीं सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने भी इस मामले को लेकर नगर के सांस्कृतिक भवन में सभा करने के बाद भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ सीधे सीतापुर थाने पहुंचे। यहां उन्होंने एडिशनल एसपी से सवाल-जवाब किए।

विधायक ने एडिशनल एसपी से इस पूरे मामले में अब तक के अपडेट व पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी लेकर मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। चर्चा के दौरान विधायक ने एएसपी कहा कि एक हफ्ता गुजर जाने के बाद भी इस केस का मुख्य आरोपी (Sandeep murder case) पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस प्रकरण (Sandeep murder case) को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन रही है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आप लोग क्या प्रयास कर रहे हैं, इसकी जानकारी दीजिए। मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, जिसकी भी संलिप्तता पाई जाती है, उस पर सख्त कार्रवाई हो।

Read More Articles