पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना-छतरपुर रोड नेशनल हाईवे 39 अंतर्गत केन नदी के मड़ला पुल से आज अचानक एक महिला कूद गई। घटना की सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ टीम और मड़ला थाना पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है।
बता दें आपको एक महिला ने पुल से नदी में अज्ञात कारणों के चलते छलांग लगा दी। सूचना के आधार पर मड़ला थाना प्रभारी एपी सिंह बघेल ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। इसके साथ ही होमगार्ड एसडीईआरएफ कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जिसके बाद होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट शालीवाहन पाण्डेय के निर्देश एवं मार्गदर्शन में प्लाटून कमांडर सत्यपाल जैन के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
जहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। नदी में कूदी महिला का नाम कल्पना लखेरा निवासी देवेंद्रनगर बताया गया है। अभी तक नदी में कूदी महिला का कुछ भी पता नहीं चला है। महिला ने किन कारणों के चलते ऐसा किया इसका अभी पता नही चल सका है।